बजट ग्रोथ बढ़ाने वाला रहा तो बाजार में दिखेगी 1000 अंकों की रैली, जानिए इंडेक्स के लिए कौन सी रणनीति होगी बेहतर

अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,300-350 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,150-23,200 (10 DEMA) पर है। वहीं इसके लिए रजिस्टेंस 23,750-23,800 (ऑप्शन जोन) पर बना हुआ है।

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में खरीदारी का जोन 49,200-49,400 पर है।

बजट के दिन ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाने से 300 प्वाइंट से ज्यादा डाओ जोंस फिसला है। ऐसे में आज बजट के दिन निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,300-350 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,150-23,200 (10 DEMA) पर है। वहीं इसके लिए रजिस्टेंस 23,750-23,800 (ऑप्शन जोन) पर बना हुआ है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि 31 जनवरी यानी शुक्रवार को मिडिल क्लास पर PM मोदी का बयान काफी बड़ा दिया था। जिसके बाद निफ्टी ने कल शॉर्ट बनाने वाले बुरी तरह फंसे। कल के कारोबारी सत्र में बाजार की क्लोजिंग अच्छी रही।

उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि कल ही मैने था कि निफ्टी, निफ्टी बैंक में पोजीशन घर लेकर नहीं जाएं। 11 बजे तक अपनी ट्रेडिंग पोजीशन निपटा दें। वहीं आज भी कहूंगा। 11 बजे सबसे बढ़िया रहेगा कोई पोजीशन लेकर नहीं जाएं।


बजट ग्रोथ बढ़ाने वाला रहा तो 1000 अंक की रैली संभव

अनुज सिंघल ने कहा कि बजट से पहले बाजार की पोजीशनिंग काफी कंफ्यूजिंग होगी। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आज का बजट बाजार के लिए Make Or Break होगा। अगर बजट ने निराश किया तो निफ्टी के लिए 22800 वापस टूटने का खतरा बढ़ेगा। और बजट ग्रोथ बढ़ाने वाला रहा तो 1000 अंकों की निफ्टी में रैली संभव है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार का असली दर्द निफ्टी में नहीं मिडकैप में है। अगर बजट ग्रोथ बढ़ाने वाला रहा तो शायद FIIs भी वापस लौटेंगे। बाजार में खराब बजट की बिलकुल जगह नहीं है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में खरीदारी का जोन 49,200-49,400 पर है। इसके लिए 49,100 पर स्टॉपलॉस लगाए। RBI के कदमों के बाद बैंक निफ्टी मजबूती दिखा रहा है। अनुज सिंघल ने कहा कि ये स्ट्रैटेजी सिर्फ 11 बजे तक काम करेगी। हालांकि 11 बजे सबसे बढ़िया रहेगा कोई पोजीशन लेकर नहीं जाएं।

Share Market Live Updates: बजट के बाद क्या डिफेंस, PSU और रेलवे स्टॉक्स को लगेंगे पंख

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।