बजट के दिन ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाने से 300 प्वाइंट से ज्यादा डाओ जोंस फिसला है। ऐसे में आज बजट के दिन निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,300-350 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,150-23,200 (10 DEMA) पर है। वहीं इसके लिए रजिस्टेंस 23,750-23,800 (ऑप्शन जोन) पर बना हुआ है।
