Budget 2025 Expectations: निर्मला सीतारमण से ये हैं इंडस्ट्रीज की 5 सबसे बड़ी उम्मीदें
1. इनकम टैक्स में राहत: करीब हर इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को इनकम टैक्स में कमी करना चाहिए। इससे आम लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे, जिससे कंज्मप्शन में तेजी आएगी।
2. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी: CII ने कहा है कि अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करती है तो इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी।
3. रोजगार बढ़ाने के उपाय: सरकार उन सेक्टर के लिए स्कीम का ऐलान कर सकती हैं, जिनमें मानव श्रम की ज्यादा जरूरत होती है। इनमें टूरिज्म, गारमेंट्स, फुटवियर जैसी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
4. ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ाने पर फोकस: सरकार को ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ाने के लिए बजट में बड़े ऐलान करना चाहिए। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम बढ़ाना जरूरी है।
5. चीन से सस्ते आयात पर अंकुश: चीन एक्सपोर्ट पर जोर दे रहा है। वह भारत समेत दुनिया भर में सस्ते प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर रहा है। इससे घरेलू कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।