India Budget 2025: इन 5 शेयरों में निवेश का मौका, बजट बाद हो सकती है मोटी कमाई

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि बाजार में ज्यादा उतारचढ़ाव को देखते हुए लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश करने में रिस्क कम है। बजट में सरकार अगर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान करती हैं तो इससे उन कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है जिनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स ने मार्केट में जबर्दस्त उतारचढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यूनियन बजट के ठीक पहले स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उतारचढ़ाव दिख रहा है। 27 जनवरी को स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी। 28 जनवरी को मार्केट में बड़ी तेजी देखने को मिली। ऐसे में निवेशक काफी कनफ्यूज हैं। उन्हें निवेश के लिए सही स्टॉक्स की पहचान करने में दिक्कत आ रही है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि मार्केट की आगे की दिशा के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन, कुछ स्टॉक्स हैं, जिनमें अगले कुछ हफ्तों में अच्छी तेजी दिख सकती है।

DLF

जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उसने डीएलएफ के शेयरों के लिए 1,000 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। DLF के शेयर में 28 जनवरी को तेजी देखने को मिली। दोपहर में यह स्टॉक 2.78 फीसदी चढ़कर 723 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 5.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61 फीसदी बढ़कर 1,058.73 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 52 फीसदी है।


ICIC Bank

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ICICI Bank के स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। उसने इस स्टॉक के लिए 1,550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ICICI Bank के शेयरों में 28 जनवरी को अच्छी तेजी दिखी। दोपहर में स्टॉक का प्राइस 2.51 फीसदी चढ़कर 1,258 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने करीब 24 फीसदी रिटर्न दिया है। ICICI Bank ने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी अच्छी है।

Godrej Consumer

जेफरीज ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों की खरीदने की सलाह दी है। इसका प्राइस टारगेट 1,400 रुपये बताया है। शेयरखान ने इसका प्राइस टारगेट 1,355 रुपये दिया है। 28 जनवरी को गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक का प्राइस 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,118 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 4.27 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। तीसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 3 फीसदी रही। लेकिन, मैनेजमेंट ने चौथी तिमाही में वैल्यू और वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद जताई है।

JSW Steel

मॉर्गन स्टेनली ने जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उसने इसके शेयरों के लिए 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 28 जनवरी को कंपनी का शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 909 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में कंपनी का स्टॉक 12 फीसदी चढ़ा है। तीसरी तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टीला प्रदर्शन कमजोर रहा है। कंपनी का मार्जिन 360 बीपीएस घटकर 13.5 फीसदी पर आ गया है।

यह भी पढ़ें: Union Budget FY2025: इंश्योरेंस खरीदना होगा आसान, बीमा क्षेत्र में 100% FDI को मिलेगी मंजूरी

Torrent Pharma

जेफरीज ने टॉरेंट फार्मा के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,970 रुपये बताया है। 28 जनवरी को Torrent Pharma का शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 3,307 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 36 फीसदी रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों में इसकी औसत हिस्टोरिकल वैल्यूएशन के मुकाबले डिस्काउंट पर ट्रेडिंग हो रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 28, 2025 1:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।