Top 4 Intraday Stocks for Budget 2025 : आज बजट दिन को विशेष रूप से शनिवार को ओपन हुए बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 77851 के स्तर पर नजर आया जबकि निफ्टी 23618 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में 353 अंकों की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी में करीब 109 अंकों की बढ़त नजर आई। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने जुबिलेंट फूड पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने नवीन फ्लोरीन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए टाटा पावर पर दांव लगाया। जबकि मयुरेश जोशी ने अवंती फीड्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jubilent Food
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Jubilent Food के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 720 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 37-45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Navin Fluorine Future
Axis Securities के राजेश पालवीय ने Navin Fluorine में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Navin Fluorine में 4165 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 4250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 4160 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Tata Power
ashishbahety.com के आशीष बहेती ने एनर्जी सेक्टर से Tata Power पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Power में 370 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 377-385 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 363 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Avanti Feeds
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Avanti Feeds का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Avanti Feeds के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 725 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)