Credit Cards

Top Trading Stocks After Budget: बजट के बाद इन शेयरों में तेजी संभव, क्या आपने किया इनमें निवेश

Top Trading Stocks After Budget:कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है।ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
आशीष बहेती का कहना है कि बजट के बाद फिनिक्स मिल्स (phoenix mills) के शेयर में खरीदारी की राय होगी।

Top Trading Stocks After Budget: कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है। FMCG और ऑटो शेयरों के दम पर निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है।  हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रिकवरी आई। वहीं बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत से consumption शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी FMCG इंडेक्स 4% दौड़ा। साथ ही ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी 3% तक चढ़े । फीनिक्स मिल्स और डीमार्ट 7% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर  बने। साथ ही VBL, ट्रेंट और क्रॉम्पटन जैसे खपत से जुड़े शेयर भी 5 से 6% उछला आया है। अब  जब बजट खत्म हुआ है तो ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए  नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर।

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills)

AshishBahety.com के आशीष बहेती का कहना है कि बजट के बाद

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills) के शेयर में खरीदारी की राय होगी। उनका कहना है कि जिस तरह से कंजम्शन स्टोरी में तेजी दिख रही है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे ये शेयर अच्छी तेजी दिखाएगा। इस स्टॉक में 1800-1850 रुपये के टारगेट के लिए बाईंग की जा सकती है। शेयर में 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।


एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एचडीएफसी एएमसी के शेयर पर बुलिश नजरिया बना है। इस स्टॉक 4000 रुपये के ऊपरी स्तर को पार कर सकता है।

इंडिगो (Indigo)

Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर का कहना है कि इंडिगो का शेयर काफी पसंद आ रहा है। चार्ट पर बुलिश फॉर्मेंशन बना है। इस स्टॉक में 4630 रुपये के टारगेट के लिए बाईंग की जा सकती है। शेयर में क्लोजिंग बेसिस पर 4400 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

हैवेल्स (Havells)

प्रशांत सावंत ने हैवेल्स के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि स्टॉक में वॉल्यूम काफी मजबूत है। 1638 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग पोजिशन बनाए। स्टॉक में 1720-1725 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Budget 2025: इनकम टैक्स में कटौती के बाद Swiggy, Zomato का शेयर बना रॉकेट, शेयर 7% भागा

Budget Stock Market Live: असम में लगेगा यूरिया प्लांट, ऐलान पर फर्टिलाइजर स्टॉक्स का ठंडा रिस्पॉन्स 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।