Get App

Top Trading Stocks After Budget: बजट के बाद इन शेयरों में तेजी संभव, क्या आपने किया इनमें निवेश

Top Trading Stocks After Budget:कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है।ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:10 PM
Top Trading Stocks After Budget: बजट के बाद इन शेयरों में  तेजी संभव, क्या आपने किया इनमें निवेश
आशीष बहेती का कहना है कि बजट के बाद फिनिक्स मिल्स (phoenix mills) के शेयर में खरीदारी की राय होगी।

Top Trading Stocks After Budget: कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है। FMCG और ऑटो शेयरों के दम पर निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है।  हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रिकवरी आई। वहीं बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत से consumption शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी FMCG इंडेक्स 4% दौड़ा। साथ ही ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी 3% तक चढ़े । फीनिक्स मिल्स और डीमार्ट 7% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर  बने। साथ ही VBL, ट्रेंट और क्रॉम्पटन जैसे खपत से जुड़े शेयर भी 5 से 6% उछला आया है। अब  जब बजट खत्म हुआ है तो ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए  नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर।

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills)

AshishBahety.com के आशीष बहेती का कहना है कि बजट के बाद

फिनिक्स मिल्स (phoenix mills) के शेयर में खरीदारी की राय होगी। उनका कहना है कि जिस तरह से कंजम्शन स्टोरी में तेजी दिख रही है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आगे ये शेयर अच्छी तेजी दिखाएगा। इस स्टॉक में 1800-1850 रुपये के टारगेट के लिए बाईंग की जा सकती है। शेयर में 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें