Top Trading Stocks After Budget: कैपेक्स की मायूसी से बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है। FMCG और ऑटो शेयरों के दम पर निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी आई है। हालांकि बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रिकवरी आई। वहीं बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत से consumption शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी FMCG इंडेक्स 4% दौड़ा। साथ ही ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी 3% तक चढ़े । फीनिक्स मिल्स और डीमार्ट 7% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने। साथ ही VBL, ट्रेंट और क्रॉम्पटन जैसे खपत से जुड़े शेयर भी 5 से 6% उछला आया है। अब जब बजट खत्म हुआ है तो ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स को बजट के बाद किन शेयरों में तेजी आने की संभावनाए नजर आ रही है आइए डालते है एक नजर।