Union Budget 2025: सरकार डिफेंस सेक्टर का बजट 5-10% बढ़ा सकती है, इन स्टॉक्स को लगेंगे पंख

इंडिया का डिफेंस एक्सपोर्ट FY24 में 21,083 करोड़ पहुंच गया। यह एक दशक पहले के एक्सपोर्ट के मुकाबले 31 गुना है। सरकार ने 2025 तक डिफेंस एक्सपोर्ट के लिए 35,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया है। इंडिया के कई डिफेंस इक्विपमेंट को ग्लोबल मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
एचएएल के शेयर 24 जनवरी को 1.89 फीसदी गिरकर 3,848 रुपये पर बंद हुए। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है।

सरकार डिफेंस सेक्टर के ऐलोकेशन में बड़ा इजाफा कर सकती है। इसकी वजह यह है कि भारत के लिए सीमा पर खतरा लगातार बना हुआ है। भारत की रक्षा तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि जरूरत पड़ने पर वह दुश्मन पर फतह हासिल कर सके। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद डिफेंस पर सरकार का फोकस बढ़ा है। चीन से लगी सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की कोशिश लगातार जारी है। सरकार ने रक्षा उपकरणों के देश में ही उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। सरकार रक्षा उपकरणों का एक्सपोर्ट भी बढ़ाना चाहती है।

FY में 6.22 लाख करोड़ रुपये का ऐलोकेशन

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले साल यूनियन बजट (Union Budget) में डिफेंस सेक्टर के लिए 6.22 लाख करोड़ रुपये का ऐलोकेशन किया था। यह एक साल पहले के ऐलोकेशन के मुकाबले 4.79 फीसदी ज्यादा था। डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार इस बार बजट में डिफेंस सेक्टर का ऐलोकेशन 5-10 फीसदी तक बढ़ा सकती है। डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को सीमा पर चुनौतियों को देखते हुए डिपेंस पर खर्च बढ़ाने की जरूरत है। डिफेंस पर खर्च जीडीपी का 3 फीसदी तक होना चाहिए, जो अभी 1.91 फीसदी है।


35,000 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट

इंडिया का डिफेंस एक्सपोर्ट FY24 में 21,083 करोड़ पहुंच गया। यह एक दशक पहले के एक्सपोर्ट के मुकाबले 31 गुना है। सरकार ने 2025 तक डिफेंस एक्सपोर्ट के लिए 35,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया है। इंडिया के कई डिफेंस इक्विपमेंट को ग्लोबल मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। खासकर पिनाका रॉकेट सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम में कई देशों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। अगर सरकार यूनियन बजट में डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन और एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपायों का ऐलान करती है तो इससे डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Union Budget FY2025: मैरिड कपल को ज्वाइंट टैक्स रिटर्न फाइलिंग की इजाजत मिलनी चाहिए, जानिए इसके फायदें

इन स्टॉक्स को लग सकते हैं पंख

बजट के बाद HAL, Bharat Dynamic, Paras Defence, Bharat Electronics, MTAR Technologies के स्टॉक्स में तेजी आ सकती है। एचएएल के शेयर 24 जनवरी को 1.89 फीसदी गिरकर 3,848 रुपये पर बंद हुए। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। Bharat Dynamics के शेयर 24 जनवरी को 4.31 फीसदी गिरकर 1,235 रुपये पर बंद हुए। इस स्टॉक ने बीते एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। Paras Defence का स्टॉक 24 जनवरी को 0.38 फीसदी पर बंद हुआ। इस शेयर ने बीते एक साल में 37 फीसदी रिटर्न दिया है। Bharat Electronics का शेयर 24 जनवरी को 1.33 फीसदी पर बंद हुआ। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 42 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।