यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले मार्केट का मूड कुछ ठीक होता दिख रहा है। 20 जनवरी को मार्केट हरे निशान में खुले। फिर अच्छी खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी दोपहर में 0.80 फीसदी तक चढ़ गए। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले इंडियन स्टॉक मार्केट की यह तेजी उत्साहित करने वाली है। इसकी वजह यह है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही सैकड़ों फैसलों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। उनके कुछ फैसलों का असर इंडिया में स्टॉक मार्केट पर दिख सकता है। इस बारे में जानने के लिए मनीकंट्रोल ने इक्विरियल वेल्थ के सीईओ अभिजीत भावे से बातचीत की। भर्वे को वेल्थ मैनेजमेंट का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।