अगले महीने की पहली तारीख को इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को भी खुशखबरी मिलने वाली है। 23 जुलाई, 2024 को यूनियन बजट में वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स की नई रीजीम के टैक्सपेयर्स को राहत दी थी। लेकिन, पुरानी रीजीम के टैक्सपेयर्स के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं किया था। इससे उन्हें काफी निराशा हुई थी। इस बार उनकी शिकायत वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दूर करने जा रही हैं। इससे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि अभी इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में कौन-कौन सी टैक्स-छूट मिलती है।