GST Reforms : 15 अगस्त को पीएम मोदी के एलान के बाद से इकोनॉमिक रिफॉर्म्स को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों के साथ अहम बैठक कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज इकोनॉमी के हालात पर अहम बैठक होने वाली है। इसमें PM मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ मुलाकात होगी।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में FM निर्मला सितारमण शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही नीति आयोग के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इस की बैठक में अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात पर चर्चा संभव है। अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने के उपायों पर भी चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 15 अगस्त को किए गए एलान को अमल में लाने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में भारत की अर्थव्यवस्था पर ग्लोबल हालात के असर की भी समीक्षा हो सकती है। आज की बैठक नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म के नजरिए से काफी अहम हो सकती है।
यह खबर भी है कि सिर्फ दो स्लैब वाले प्रस्तावित GST पर 20 और 21 तारीख को अहम बैठक होने वाली है। इसमें GST रिफॉर्म को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में आम राय बनाने की कोशिश होगी। GoM के सिफ़ारिश पर आगामी GST Council की बैठक में मुहर लग सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिवाली पर GST का तोहफा देने के लिए अहम बैठक इसी हफ्ते होगी। 20 और 21 अगस्त को होने वाली ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में केंद्र सरकार के सिर्फ दो GST दरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर विचार किया जाएगा और इसको मंजूरी भी मिल सकती है।