Get App

एमएसएमई एंप्लॉयीज के लिए आएगी 'डायरेक्ट इनकम सपोर्ट' स्कीम, ट्रंप के टैरिफ से प्रभावित एमएसएमई को मिलेगी राहत

डोनाल्ड ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है। अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाले एमएसएमई पर इसका असर पड़ने की आशंका है। सरकार ऐसे एमएसएमई को राहत देने के उपायों पर विचार कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 6:33 PM
एमएसएमई एंप्लॉयीज के लिए आएगी 'डायरेक्ट इनकम सपोर्ट' स्कीम, ट्रंप के टैरिफ से प्रभावित एमएसएमई को मिलेगी राहत
पैकेज के तहत एक्सपोर्टर्स को सस्ता कर्ज और बेहतर मार्केट एक्सेस उपलब्ध कराने का भी प्लान है।

सरकार स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के एंप्लॉयीज के लिए 'डायरेक्ट इनकम सपोर्ट' का ऐलान कर सकती है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित एमएसएमई के एंप्लॉयीज को राहत मिलेगी। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को यह बताया। ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है। अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाले एमएसएमई पर इसका असर पड़ने की आशंका है।

इंसेंटिव प्लान पर अभी चल रही बातचीत

अधिकारी ने कहा, "अभी इस प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है। हमें देखना होगा कि इस इंसेटिव को किस तरह से लागू किया जा सकता है...कितना पैसा दिया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले महीनों में इस राहत को लागू कर सकती है। उन्होंने कहा कि पहले क्रेडिट-गारंटी के जरिए इनडायरेक्ट सपोर्ट कोलैटरल-फ्री लोन की लिमिट बढ़ाने जैसे उपाय लागू किए जा सकते हैं।

सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने का भी प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें