सरकार स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के एंप्लॉयीज के लिए 'डायरेक्ट इनकम सपोर्ट' का ऐलान कर सकती है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित एमएसएमई के एंप्लॉयीज को राहत मिलेगी। एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को यह बताया। ट्रंप का अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है। अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाले एमएसएमई पर इसका असर पड़ने की आशंका है।