INDIA PMI DATA : अगस्त सर्विसेज PMI जुलाई के 60.5 फीसदी से बढ़कर 62.9 फीसद पर रहा है। इस अवधि की कंपोजिट PMI 61.1 से बढ़कर 63.2 के स्तर पर आ गई है। अगस्त सर्विसेज PMI जून 2010 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर रही है। अगस्त की सर्विसेज PMI 15 साल के ऊपरी स्तर पर रही है। बता दें कि 50 का स्तर सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार और संकुचन के विभाजक रेखा का काम करता है। यानी सर्विसेज PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार का संकेत देती है। जबकि 50 से नीचे की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में संकुचन का संकेत होती है। वहीं, कंपोजिट PMI, सर्विसेज PMI और मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का औसत होती है।