EY की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2038 तक 34.2 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के साथ दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है और 2030 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity) के मामले में 20.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर 2030 के बाद भारत और अमेरिका 2028-2030 की अवधि (आईएमएफ के पूर्वानुमानों के अनुसार) के 6.5 फीसदी और 2.1 फीसदी की औसत विकास दर बनाए रखते हैं, तो भारत 2038 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity)के आधार पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ सकता है।