AILET 2026: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 (AILET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। उम्मीदवार AILET की ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। AILET 2025 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2025 रखी गई है।
एआईएलईटी 2025 का ये एग्जाम 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 से 4 बजे तक ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम एनएलयू दिल्ली में बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए ली जाती है।
कैसे करें इसके लिए आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “AILET 2026 रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद खुद को रजिस्टर करके अपना आवेदन पूरा करें।
स्टेप 4: निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
स्टेप 5: फॉर्म भरने के बाद भविष्य की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम कोर्स: बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का 10+2 या इसके बराबर की परीक्षा पास होना जरूरी है। जनरल कैटगरी के लिए कम से कम 45% अंक और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के लिए 40% अंक जरूरी हैं। विदेशी छात्रों को 10+2 परीक्षा में कम से कम 65% अंक लाने होंगे, तभी वे इस कोर्स में दाखिले के पात्र होंगे।
एलएलबी: एक साल के एलएलएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी या इसके बराबर की डिग्री ली हो। साथ ही, जनरल कैटगरी के छात्रों के लिए कम से कम 50% अंक और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक जरूरी हैं। वहीं पीएचडी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास कानून में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए या फिर ऐसी कोई प्रोफेशनल डिग्री जो कानून में पोस्टग्रेजुएट के बराबर मानी गई हो। इसके साथ ही, कम से कम 55% अंक या यूजीसी के 7-पॉइंट स्केल पर 'बी' ग्रेड जरूरी है।
कितनी होगी आवेदन फीस
एआईएलईटी 2026 के लिए आवेदन करते समय जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है। खास बात यह है कि बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी के उम्मीदवारों को एससी/एसटी श्रेणी में आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ रहेगा। हर कोर्स के लिए योग्यता के अलग-अलग नियम हैं। ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।