बिहार ओपन स्कूलिंग एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने दिसंबर 2024 में होने वाली ओपन स्कूल परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड 14 अगस्त, 2025 को जारी कर दिए हैं। ये हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट intermediate.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं। लेकिन छात्र इसे खुद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ये हॉल टिकट स्टडी सेंटर के कोऑडिनेटर डाउनलोड कर सकते हैं और छात्रों को देने से पहले उन पर हस्ताक्षर करने के साथ ही मुहर लगा सकते हैं। ध्यान रहे, बिना हस्ताक्षर और मुहर वाले एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में मान्य नहीं होंगे।