बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे गुरुवार, 27 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 12.90 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जो 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक कराई गई थी। उम्मीदवारों में 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के थे। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।