BSEB Bihar Board 12th Results 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। BSEB मंगलवार (25 मार्च) को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद interresult2025.com और interbiharboard.com पर स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इसके अलावा आप results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर भी अपने परिणाम देख सकेंगे। इस बीच, बिहार बोर्ड के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट्स ट्रेंड कर रही हैं। इन पर दर्ज सूचनाओं से छात्र गुमराह हो रहे हैं।