Bihar Board results 2025: बिहार के 13 लाख छात्रों का इंतजार बस कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। बिहार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जारी कर दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इस बात की पुष्टि बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट जारी करेंगे, जबकि इस दौरान बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। इस साल परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच हुई थी, जिसमें 12.92 लाख छात्र-छात्राओं ने बिहार 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिये थे।