GGSIPU Admission 2025: दिल्ली के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत प्रवेश काउंसलिंग शुरू करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ये काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में आयोजित करेगा। इसमें स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) प्रोग्राम्स के लिए दाखिले होंगे। इसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर मौका मिल सकता है। इसका काउंसलिंग शेड्यूल और सीट उपलब्धता की जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइटों ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर जारी की जा चुकी है। छात्र यहां विजिट कर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं। ।