DU VC Internship 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पीजी के छात्रों के लिए कुलपति इंटर्नशिप योजना (VCIS) पेश की है। यह डीयू के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष के ऑफिस के अंतर्गत केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) काम करेगी। इसके अंतर्गत छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके तहत किए गए आवेदन छह महीने तक मान्य होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि यह इंटर्नशिप छात्रों में सोचने और काम करने की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी। साथ ही इससे शोध में उनकी रुचि बढ़ेगी और जरूरी अनुभव लेने में मदद मिलेगी।