Get App

DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

DSSSB Vacancy 2025: DSSSB ने 2025 के लिए टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके माध्यम से 1180 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर से इसकी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 11:58 PM
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी, जानें कब से शुरू होगा आवेदन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 के लिए DSSSB टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके माध्यम से 1180 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पद के लिए भर्ती 17 सितंबर से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है। शिक्षक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹35,400 से ₹1,12,400 तक का वेतनमान मिलेगा।

जारी नोटिफिकेशन में एग्जाम की डेट, पदों की संख्या, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, एप्लिकेशन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न जैसी सभी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ लें।

क्या है एज लिमिट

प्राइमरी टीचर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, शिक्षा निदेशालय के संविदा या अतिथि टीचर, जिन्होंने पहले आयु छूट का लाभ नहीं लिया है, उन्हें एक बार एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, महिला अभ्यर्थियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें