Get App

Bihar STET 2025 Postponed: बिहार एसटीईटी के आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख

BSEB ने टेक्निकल दिक्कतों की वजह से STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल रोक दिया हैं। एसटीईटी 2025 का एग्जाम 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका रिजल्ट 1 नवंबर 2025 को जारी किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 8:53 PM
Bihar STET 2025 Postponed: बिहार एसटीईटी के आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख
जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के ऑानलाइन आवेदन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने टेक्निकल दिक्कतों की वजह से STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल रोक दिया हैं। पहले जारी नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से 19 सितंबर तक होना था, लेकिन अब नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। बता दें कि STET में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं, जो सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षकों के लिए कंपलसरी एलिजिबिलिटी टेस्ट पेपर है।

बोर्ड ने क्या कहा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन की तिथियां, जो पहले 11 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई थीं, तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई हैं। जल्द ही नई तारीखों की घोषिणा की जाएगी।'

कब होगा एग्जाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें