हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैजनेमेंट (IIM) के संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख आज यानी 13 सितंबर 2025 है। आईआईएम सहित देश के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली ये परीक्षा इस साल आईआईएम कोझिकोड आयोजित कर रहा है। कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 170 शहरों में किया जाएगा। उम्मीदवार 5 शहरों की सूची में से अपने परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं। 5 नवंबर से 30 नवंबर तक कैट के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। कैट परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को तीन शिफ्ट में किया जाएगा। जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।