Get App

India vs Pakistan: भारत के इन पांच खिलाड़ियों से खौफ खाएगा पाकिस्तान, कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख

India vs Pakistan : यूएई के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने यूएई को 13.1 ओवर में 57 रन पर ही समेट दिया था। इस छोटे से स्कोर को भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में आसानी से ये स्कोर हासिल कर लिया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम रविवार को यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 11:06 AM
India vs Pakistan: भारत के इन पांच खिलाड़ियों से खौफ खाएगा पाकिस्तान, कभी भी बदल सकते हैं मैच का रुख
एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।

India vs Pakistan : एशिया कप 2025 में आज को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में आज दूसरा मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं आज के मैच में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी, ये खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

  • कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पिछले मैच में साबित कर दिया कि उनमें अब भी कमाल करने की क्षमता है। दुबई की पिच पर उनकी फिरकी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकती है। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने अब तक उनका ज्यादा सामना नहीं किया है, ऐसे में यह चाइनामैन गेंदबाज खेल का रुख बदल सकता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें