PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 सितंबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे करीब 18,531 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की ये यात्रा 13 सितंबर को भारत रत्न भूपेन हजारिका की जन्मशती पर आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुई। इस कार्यक्रम में 1,200 से ज़्यादा कलाकारों ने भूपेन हजारिका के 14 गानों को गाया।इसमें 18 मिनट का एक स्पेशल पार्ट मुख्य आकर्षण रहा।
करीब 1 घंटे 15 मिनट लंबे इस कार्यक्रम में सभी भारतीय भाषाओं में भूपेन हजारिका की जीवनी का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही, भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस महान सांस्कृतिक व्यक्तित्व की छवि वाला एक स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की।
असम को 18000 करोड़ रुपए की सौगात
14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलदाई जाएंगे, जहां वे दारंग मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यह 570 करोड़ की परियोजना है, जिसमें एक नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल भी शामिल होंगे। इसके अलावा मोदी दो बड़ी संपर्क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे - नारेंगी-कुरुवा पुल (ब्रह्मपुत्र नदी पर) जिसकी लागत 1,200 करोड़ है। वहीं गुवाहाटी रिंग रोड जिसकी लागत 4,530 करोड़ है और यह असम के कामरूप व दरांग जिलों को मेघालय के री भोई जिले से जोड़ेगा। मंगलदाई का यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।
भारत की पहली बांस-आधारित जैव-रिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नुमालीगढ़ में भारत की पहली बांस-आधारित जैव-रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना 5,000 करोड़ से अधिक की लागत से बनी है और हर साल 50 किलो टन ईंधन-ग्रेड इथेनॉल का उत्पादन करेगी। इसके साथ ही, मोदी नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 7,230 करोड़ की लागत वाली पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई की आधारशिला भी रखेंगे। यह इकाई हर साल 360 किलो टन प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जिससे प्लास्टिक उद्योग की सप्लाई चेन और मजबूत होगी। यह कार्यक्रम दोपहर 2:15 बजे होगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को जोरहाट हवाई अड्डे से कोलकाता रवाना होने से पहले मंगलदाई और नुमालीगढ़ में सार्वजनिक रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।