Get App

Trading plan : बाजार अब बड़ी तेजी में, अगली एक्सपायरी तक निफ्टी छू सकता है 25500-25600 का स्तर

Trading plan : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेडिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार आज फुल जोश में दिख रहा है। निफ्टी और निफ्टी बैंक ने खरीदारी के जोन का सम्मान किया है। वीकली एक्सपायरी के दिन फुल जोश में चौतरफा तेजी है। निफ्टी ने आज फिर हायर हाईज और हायर लोज बनाया है। ऑटो, मेटल और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:22 PM
Trading plan : बाजार अब बड़ी तेजी में, अगली एक्सपायरी तक निफ्टी छू सकता है 25500-25600 का स्तर
निफ्टी का सपोर्ट जोन 25,100 पर और रजिस्टेंस जोन 25,200 पर है। निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए सपोर्ट जोन 55,000 के आसपास है

Trading plan : वीकली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी नजर आ रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी 25200 के पार भी निकलता दिखा। 24 जुलाई के बाद इंट्रा डे में निफ्टी इस लेवल के पार गया है। बैंकिंग शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते बैंक निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी तेजी दिख रही है।

सोने में रिकॉर्ड तेजी के चलते गोल्ड फाइनेंस शेयर भागे हैं। मुथूट और मणाप्पुरम के शेयर नए शिखर पर हैं। पहली बार MCX पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 110400 रुपए के पार निकल गया है। सरकारी कंपनियां, ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। तीनों इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं, वहीं कैपिटल मार्केट और FMCG स्पेस में दबाव के साथ कामकाज हो रहा है।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेडिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार आज फुल जोश में दिख रहा है। निफ्टी और निफ्टी बैंक ने खरीदारी के जोन का सम्मान किया है। वीकली एक्सपायरी के दिन फुल जोश में चौतरफा तेजी है। निफ्टी ने आज फिर हायर हाईज और हायर लोज बनाया है। ऑटो, मेटल और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी है। बैंक निफ्टी ने लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म किया किया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में लगातार तेजी है। आज भी ADVANCE/DECLINE पूरे दिन पॉजिटिव रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें