Trading plan : वीकली F&O एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार तेजी नजर आ रही है। आज इंट्राडे में निफ्टी 25200 के पार भी निकलता दिखा। 24 जुलाई के बाद इंट्रा डे में निफ्टी इस लेवल के पार गया है। बैंकिंग शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते बैंक निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी तेजी दिख रही है।