Market trend : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने कहा कि बाजार में जारी कंसोलीडेशन के बावजूद तेज़ी का रुझान बरकरार है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाज़ार जल्द ही नवंबर में 26,500 के स्तर की ओर अपनी नई बढ़त शुरू कर सकता है। अक्टूबर सीरीज़ के दौरान बाज़ारों में ज़बरदस्त तेज़ी रही। इस दौरान निफ्टी 25,400 के आसपास के फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर निकल गया। हालांकि, इंडेक्स को 26,000 के स्तर के पास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और यह ऊपरी स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता रहा।
