Get App

Hot stocks : बाजार में जारी कंसोलीडेशन के बावजूद तेज़ी का रुझान बरकरार , नवंबर में इन दो शेयरों में होगी बंपर कमाई

Stock Market : नवंबर के लिए अपने दो पसंदीदा सेक्टरों पर बात करते हुए नीलेश जैन ने कहा कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने एक मजबूत बेस बनाया है और हाल ही में डेली चार्ट पर रेक्टेंगुलर पैटर्न से बाहर निकला है,जो निकट भविष्य में इसके ऊपर की ओर 1,050 तक बढ़ने की संभावना को दिखाता है। इसके लिए 920 रुपए के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 3:18 PM
Hot stocks : बाजार में जारी कंसोलीडेशन के बावजूद तेज़ी का रुझान बरकरार , नवंबर में इन दो शेयरों में होगी बंपर कमाई
Hot stocks : जेके टायर डेली चार्ट पर एक बड़ा राउंडिंग बॉटम पैटर्न बना रहा है और अपने सभी शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। 460 रुपये से ऊपर की एक निर्णायक चाल ब्रेकआउट की पुष्टि करेगी

Market trend : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने कहा कि बाजार में जारी कंसोलीडेशन के बावजूद तेज़ी का रुझान बरकरार है। इससे यह संकेत मिलता है कि बाज़ार जल्द ही नवंबर में 26,500 के स्तर की ओर अपनी नई बढ़त शुरू कर सकता है। अक्टूबर सीरीज़ के दौरान बाज़ारों में ज़बरदस्त तेज़ी रही। इस दौरान निफ्टी 25,400 के आसपास के फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर निकल गया। हालांकि, इंडेक्स को 26,000 के स्तर के पास कड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और यह ऊपरी स्तरों पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता रहा।

फिलहाल, हम अक्टूबर की पूरी तेजी का रिट्रेसमेंट देख रहे हैं और 25,350 के आसपास के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर के एक मज़बूत सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करने की उम्मीद है। हालांकि डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर मंदी का संकेत दे रहे हैं, लेकिन वीकली समय-सीमा पर वे खरीदारी के मूड में बने हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म कमज़ोरी बनी रह सकती है।

निकट भविष्य में, निफ्टी 25,350-25,200 जोन को फिर से टेस्ट कर सकता है,जबकि 26,000 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट तेजी के स्ट्रक्चर की पुष्टि करेगा और 26,500 के स्तर की ओर का रास्ता खोलेगा।

नवंबर के लिए दो पसंदीदा सेक्टर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें