CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की स्कूल में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। ऐसा नहीं होने पर छात्रों का न तो आंतरिक मूल्यांकन होगा और उनकी मार्कशीट जारी की जाएगी। ये नियम खासतौर से उन छात्रों के लिए है, जो पूरी तरह से कोचिंग पर निर्भर रहते हैं। बोर्ड ने स्कूलों में कम हाजिरी की शिकायत के मद्देनजर यह कदम उठाया है।