बिहार बोर्ड जल्द ही 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बिहार बोर्ड का रिजल्ट 27 मार्च को आ सकता है। लाखों छात्र अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल 23 मार्च को नतीजे जारी किए गए थे। नतीजों के साथ कई टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई थी। इस साल भी रिजल्ट के साथ कई टॉपर्स के नाम सामने आएंगे।
पिछले साल कितने छात्र हुए थे पास
साल 2024 में बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटर की परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया था। पिछले साल 6,22,217 छात्राएं शामिल हुई थीं वहीं 12वीं में कुल 6,69,467 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 5,52,783 छात्राएं और 5,73,656 छात्र पास हुए। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.84% रहा,तो वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.69% रहा था। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में 5,24,939 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन से सफलता पाई। वहीं, 5,04,897 छात्रों को सेकंड डिविजन और 96,595 छात्रों को थर्ड डिविजन से पास हुए।
पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने 96.4% अंक के साथ टॉप किया था। साइंस में मृत्युंजय कुमार ने 96.2% और कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने 95.6% अंक हासिल कर टॉप किया था। अब इस साल के नतीजों में कौन टॉप करता है ये देखने वाली बात होगी।
इस साल कितने बच्चों ने दिया एग्जाम
बिहार बोर्ड में इस बार 2025 में 1677 सेंटरों पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई, जिसमें करीब 12,92,313 लाख छात्रों ने भाग लिया। इनमें 6.41 लाख लड़कियां और 6.50 लाख लड़के शामिल थे। अब सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने से दिक्कत आ सकती है। ऐसे में छात्र SMS या डिजिलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।