Bihar Board Result 2025: कड़ी मेहनत और लगन से जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। बिहार बोर्ड में परचून की दुकान चलाने वाले की बेटी ने बिहार 12वीं बोर्ड में अच्छा रिजल्ट लेकर आई है। बिहारशरीफ की उजाला ज्योति ने अपनी मेहनत और माता-पिता के संघर्ष के दम पर इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स लिस्ट में जगह बना ली है। उजाला की इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता की कड़ी मेहनत और त्याग की कहानी छिपी है, जो हर किसी के लिए प्रेरणा बन सकती है। दरअसल, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में तीनों स्ट्रीम के टॉपरों के वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट भी जारी हो चुका है।