Typhoon Matmo: चीन में समुद्री तूफान 'टाइफून मत्मो' (Typhoon Matmo) के लैंडफॉल से पहले ही विकराल रूप ले लिया है। इसके चलते चीनी सरकार को दक्षिणी प्रांतों गुआंग्डोंग और हैनान से करीब 3 लाख 47 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है।चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार की सुबह तक इस टाइफून में हवा की अधिकतम गति 151 किलोमीटर प्रति घंटा (94 मील प्रति घंटा) तक पहुंच गई थी। बता दें कि तूफान ने रविवार दोपहर के आसपास गुआंग्डोंग के झानजियांग में दस्तक दी। मौसम प्राधिकरण ने इस खतरे को देखते हुए अपने सिस्टम का सर्वोच्च रेड-लेवल टाइफून अलर्ट जारी कर दिया था।