ओडिशा बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार 2 मई को जारी कर दिए गए हैं। आज नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आधिकारिक वेबसाइट ट्रैफिक के कारण काम नहीं कर रही है, तो उम्मीदवार DigiLocker और SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। भले ही BSE ओडिशा कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन बीएसई ओडिशा की मार्कशीट का डाउनलोड लिंक bseodisha.ac.in, orrisaresults.nic.in शाम 6 बजे से एक्टिव होगा। छात्र बीएसई कक्षा 10 ओडिशा के नतीजे SMS के जरिए भी देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें “OR10 रोल नंबर” टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा।