Teaching in mother tongue: भविष्य में प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में पढ़ाने को अनिवार्य बनाने के संकेत देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। CBSE ने सभी संबंधित स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की मातृभाषा की पहचान (language mapping) जल्द से जल्द करें। साथ ही गर्मियों की छुट्टियों के खत्म होने से पहले शैक्षणिक सामग्री को उसी के अनुसार तैयार करें। बता दें कि फिलहाल देश भर के CBSE स्कूलों में अंग्रेजी भाषा में ही पढ़ाई होती है। इस वजह से मातृभाषा पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता। लेकिन अब नए नोटिफिकेश के बाद बदलाव देखने को मिल सकता है।