CBSE Board 2025 Result: जल्द आएगा cbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट? चेक करें डेट और टाइम

CBSE 2025 10th and 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 12 मई 2025 को 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान जल्द कर सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
CBSE 2025 10th and 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 12 मई 2025 को 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान जल्द कर सकता है।

CBSE Board 2025 10th and 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 12 मई 2025 को 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान जल्द कर सकता है। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन ऐसा अनुमान है कि कल 13 मई को रिजल्ट आ सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?

इस साल 44 लाख से अधिक छात्रों ने CBSE बोर्ड परीक्षा दी है। इनमें से लगभग 24.12 लाख छात्र 10वीं और 17.88 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं। पिछले साल 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% और 10वीं का 93.60% था।


कब आएगा CBSE Result 2025?

आमतौर पर CBSE मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी करता है। 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था। इस बार भी उम्मीद है कि रिजल्ट कल 13 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आ सकता है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक – स्टेप बाय स्टेप गाइड

cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं

CBSE 10th Result 2025 या CBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि भरें

स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा

इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट ले लें

डिजीलॉकर से रिजल्ट कैसे देखें?

डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं

आधार नंबर से लॉगिन करें

Pull Partner Documents सेक्शन में जाएं

CBSE Board चुनें

CBSE Class 10/12 Marksheet 2025 पर क्लिक करें

रोल नंबर और पासिंग ईयर डालें

सेव करने के लिए Save to Locker पर क्लिक करें

CBSE मार्किंग सिस्टम और ग्रेडिंग

90% से ऊपर: A1 (Outstanding)

80% से 90%: A2 (Excellent)

70% से 80%: B1 (Very Good)

60% से 70%: B2 (Good)

50% से 60%: C (Above Average)

40% से 50%: D (Average)

33% से 40%: E (Fair)

33% से कम: F (Fail)

रिजल्ट में गलती हो तो क्या करें?

अगर मार्कशीट में कोई गलती हो, तो CBSE से तुरंत संपर्क करें

हेल्पलाइन: 1800-11-8002, 7669886950

ईमेल: info.cbse@gov.in

फोन नंबर: 011-22509256, 22509257, 22509258, 22509259

क्या मिलेगी टॉपर्स की लिस्ट?

CBSE अब टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी करता ताकि छात्रों पर दबाव कम हो।

फेल हुए तो क्या करें?

अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल होता है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है, जो जुलाई 2025 में होने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों से बचें और केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रिजल्ट देखें।

Bank Holiday: आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक, इन राज्यों में बंद रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI की लिस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 12, 2025 11:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।