CBSE Board 10th Result 2025:10वीं के नतीजे इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक, जानिए कब होंगे जारी

CBSE Board 10th Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही कक्षा 10वीं के नतीजों की ऐलान करने की तैयारी में है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। स्कोरबोर्ड देखने के लिए छात्रो को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। जिसमें एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि शामिल है

अपडेटेड Apr 06, 2025 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
CBSE Board 10th Result 2025: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं के नतीजे 15 मई के आसपास जारी किए जा सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक कराई गईं थी। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अपने नतीजे का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा जा रहा है कि कॉपियों के जांचने का काम जल्द ही खत्म होने वाला है। माना जा रहा है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले महीने तक घोषित हो जाएं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सीबीएसई की ओर से सेकेंडरी रिजल्ट घोषित होते ही डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.gov.in पर एक्टिव किया जायेगा। वेबसाइट के साथ ही छात्र डिजिलॉकर के ऐप और पोर्टल results.digilocker.gov.in पर भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा SMS के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

अगले महीने आ सकता है रिजल्ट


पिछले साल, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 13 मार्च तक कराई गई थी। इसके बाद नतीजे ठीक 60 दिन बाद 13 मई को घोषित किए गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के दो महीने बाद 15 मई से 20 मई के बीच जारी कर सकता है। इस साल 24.12 लाख (24,12,072) से अधिक छात्र सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थी। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अभी कक्षा 10वीं के रिजल्ट के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके साथ ही न ही कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

CBSE Board 10वीं के नतीजे इन वेबसाइट्स पर करें चेक

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.nic.in

cbse.gov.in

पिछले 5 सालों में कब – कब जारी हुए नतीजे

अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो 10वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के बाद 1-2 महीने बाद जारी कर दिए गए हैं। साल 2024 में 13 मई को नतीजे घोषित किए गए थे। इसी तरह साल 2023 में 12 मई को, साल 2022 में 22 जुलाई को, साल 2021 में 3 अगस्त को, साल 2020 में 15 जुलाई को और साल 2019 में 6 मई को नतीजे आ गए थे।

10वीं के नतीजे इस डायरेक्ट लिंक पर ऐसे करें चेक

1 - सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2 - होमपेज पर जाकर CBSE Class 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3 - यहां अपना Roll Number और DOB दर्ज करें।

4 - रिजल्ट आपके स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

5 - नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर अपनी मार्कशीट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Meghalaya Board SSLC Result Out 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, लीशा अग्रवाल बनीं टॉपर, ऐसे करें चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।