CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह जानकारी इस सत्र में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए अहम है। बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार 3 मार्च होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है। नई डेटशीट के अनुसार, 3 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 3 और 4 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों का हवाला दिया है।
