Get App

CBSE Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की डेटशीट बदली, 3 मार्च को होने वाली परीक्षा अब इस दिन

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए ये अहम अपडेट है। बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रिवाइज हुई है। बोर्ड ने 3 मार्च को होने वाली परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की हैं। आइए जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 4:53 PM
CBSE Board Exam 2026: 10वीं-12वीं की डेटशीट बदली, 3 मार्च को होने वाली परीक्षा अब इस दिन
नई डेटशीट के अनुसार, 3 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया है।

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह जानकारी इस सत्र में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए अहम है। बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार 3 मार्च होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है। नई डेटशीट के अनुसार, 3 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 3 और 4 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों का हवाला दिया है।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की फरवरी 2026 में होने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10वीं कक्षा की 3 मार्च की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को होगी, और 3 मार्च को होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा अब 10 अप्रैल 2026 को होगी।

क्लास पहले का शेड्यूल नई तारीख

10वीं कक्षा 03 मार्च 2026 11 मार्च 2026

12वीं कक्षा 03 मार्च 2026 10 अप्रैल 2026

सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा, ‘यह सूचित किया जाता है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के जिन विषयों की परीक्षाएं पहले 03 मार्च 2026 को होने वाली थीं, उन्हें प्रशासनिक कारणों से रीशेड्यूल किया गया है।’ बता दें, 12वीं कक्षा की 03 मार्च को लीगल स्टडीज की परीक्षा होनी थी, जबकि 10वीं कक्षा की तिब्तन, जर्मन, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, भोती, बोडो, तांखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरा, मिजो, बहासा मेलायू और एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग ऐंड अकाउंटेंसी की परीक्षा होनी थी। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। इसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी, वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 अप्रैल तक चलेगी।

सीबीएसई ने यह भी कहा कि अभी तक बाकी सभी परीक्षाओं की तारीखें वही रहेंगी। बोर्ड ने आगे कहा कि स्कूलों से अनुरोध है कि वे यह जानकारी सभी संबंधित छात्रों और अभिभावकों तक उनकी जानकारी और जरूरी कार्रवाई के लिए पहुंचाएं। डेट शीट में उसी के अनुसार बदलाव किया जा रहा है और नई तारीखें एडमिट कार्ड जारी होने पर उसमें भी दी जाएंगी। परीक्षाओं को सुचारू रूप से कराने में आपके सहयोग की सराहना की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें