Bihar Board 12th Hindi Model Paper 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में शैक्षिक सत्र 2025-26 की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। इस समय सभी छात्र जल्दी-जल्दी कोर्स पूरा करने और रिवीजन करने में लगे हैं, ताकि बोर्ड परीक्षा में उनके नंबर सबसे अच्छे आएं। बिहार बोर्ड ने छात्रों को तैयार के लिए पर्याप्त समय देते हुए समय से काफी पहले डेटशीट जारी कर दी थी। इसके अनुसार 12वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर 9 फरवरी को होगा। छात्रों की सभी विषयों की तैयारी में मदद करने के लिए बोर्ड पहले ही मॉडल पेपर जारी कर चुका है। आइए जानते हैं कि हिंदी विषय की परीक्षा में कितने नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और एग्जाम का पैटर्न क्या होगा ?
