PSEB Datesheet 2026: शैक्षिक सत्र 2025-26 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) से 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जरूरी खबर है। पंजाब बोर्ड ने तीनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार 8वीं और 12 कक्षा की परीक्षाएं जहां फरवरी में शुरू होंगी, वहीं 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा मार्च के महीने में शुरू होगी। इन कक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। ये परीक्षा कार्यक्रम नियमित और ओपन स्कूल दोनों छात्रों के लिए लागू होगा।
