Get App

Magh Mela 2026: कल से शुरू हो जाएगा माघ मेला, जानें स्नान की तिथियां और कल्पवास का महत्व

Magh Mela 2026: कल पौष माह की पूर्णिमा है। इसी दिन से प्रयायराज में संगम तट पर माघ मेला शुरू होता है। ये हिंदू धर्म के प्रमुख और पवित्र आयोजनों में से एक माना जाता है। माघ के महीने में बहुत से भक्त संगम तट पर कल्पवास भी करते हैं। आइए जानें इसमें होने वाली प्रमुख स्नान तिथियों के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 1:59 PM
Magh Mela 2026: कल से शुरू हो जाएगा माघ मेला, जानें स्नान की तिथियां और कल्पवास का महत्व
मौनी अमावस्या को मुख्य स्नान होता है सबसे अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करते हैं।

Magh Mela 2026: माघ महीने की शुरुआत के साथ ही तीर्थराज प्रयागराज में एक अलग ही आध्यत्मिक माहौल देखने को मिलता है। पौष महीने की पूर्णिमा से यहां कल्पवास करने वाले जुट जाते हैं और फिर अगले एक महीने तक भगवान के जप-तप और स्नान कर सात्विक जीवन जीते हैं। यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और प्रमुख आयोजनों में से एक माना जाता है। माघ मेला पौष पूर्णिमा से शुरू हो कर फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि तक रहता है। इस दौरान प्रयागराज स्थिति त्रिवेणी संगतम यानी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ता है। आइए जानें इस साल माघ मेला कब से शुरू हो रहा है और कब खत्म होगा? साथ ही जानें कल्पवास क्या है और इसका सनातन परंपरा में क्या महत्व है?

माघ मेला 2026 तारीख

  • माघ मेला 2026 की शुरुआत पौष पूर्णिमा 3 जनवरी 2026 से होगी।
  • मेला महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 को समाप्त होगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें