UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की दूरी 30 से अधिक नहीं होने का नियम तय किया था। लेकिन तीन संशोधित सूचियों के बावजूद छात्रों की इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। आपत्तियों के बावजूद राज्य के आगरा जिले में एक परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद से अभिभावक और विद्यालय परीक्षा केंद्र बदलने की मांग कर रहे हैं।
