CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: पढ़ाई में कोई छात्र कितना ही धुरंधर क्यों न हो, लेकिन गणित का विषय सबकी कमजोर नस होता है। पूरी तैयारी होने के बावजूद छात्र इस पेपर में नंबरों के बारे में कॉन्फिडेंट नहीं हो पाते हैं। चाहे कोई कुछ न भी कहे, तब भी इसका डर साफतौर से नजर आता है क्योंकि गणित रटने का नहीं शांत दिमाग से सवालों को समझने और उनका हल देने पर फोकस करता है। इस विषय की अहमियत इतनी है कि इसमें आए नंबर तय करते हैं कि आगे चल कर आप किन विषयों से इंटरमीडिए परीक्षा देंगे। इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मैथ्स का पेपर 17 फरवरी को होगा। इस समय कितना पढ़ने से ज्यादा जरूरी ये समझना है कि क्या और कैसे पढ़ना है? आइए जानें इस विषय में कौन से चैप्टर अच्छे नंबर लाने में छात्रों की मदद कर सकते हैं?
