Get App

CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: 10वीं में गणित में 90 से ऊपर नंबर दिला सकते हैं ये चैप्टर, जानिए टीचरों का बताया ये नुस्खा

CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: बोर्ड की परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। बोर्ड के छात्र गणित के पेपर में सब कुछ आते हुए भी कॉन्फिडेंट नहीं हो पाते हैं। इस समस्या से निपटने में टीचरों के बताए स्मार्ट टिप्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानें इस परीक्षा के लिए कैसे करें तैयारी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:03 PM
CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: 10वीं में गणित में 90 से ऊपर नंबर दिला सकते हैं ये चैप्टर, जानिए टीचरों का बताया ये नुस्खा
इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मैथ्स का पेपर 17 फरवरी को होगा

CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: पढ़ाई में कोई छात्र कितना ही धुरंधर क्यों न हो, लेकिन गणित का विषय सबकी कमजोर नस होता है। पूरी तैयारी होने के बावजूद छात्र इस पेपर में नंबरों के बारे में कॉन्फिडेंट नहीं हो पाते हैं। चाहे कोई कुछ न भी कहे, तब भी इसका डर साफतौर से नजर आता है क्योंकि गणित रटने का नहीं शांत दिमाग से सवालों को समझने और उनका हल देने पर फोकस करता है। इस विषय की अहमियत इतनी है कि इसमें आए नंबर तय करते हैं कि आगे चल कर आप किन विषयों से इंटरमीडिए परीक्षा देंगे। इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मैथ्स का पेपर 17 फरवरी को होगा। इस समय कितना पढ़ने से ज्यादा जरूरी ये समझना है कि क्या और कैसे पढ़ना है? आइए जानें इस विषय में कौन से चैप्टर अच्छे नंबर लाने में छात्रों की मदद कर सकते हैं?

किन टॉपिक्स पर हो सबसे ज्यादा फोकस?

गणित जैसे विषयों में छात्रों को हाई-वेटेज और कॉन्सेप्ट-हेवी चैप्टर्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। बाल भवन पब्लिक स्कूल, दिल्ली की मैथ्स फैकल्टी सुश्री अलका शर्मा बताती हैं कि कई बार बोर्ड में नंबर इसलिए नहीं कटते कि सिलेबस छूट गया, बल्कि इसलिए कटते हैं क्योंकि उतना फोकस नहीं किया गया जितना जरूरी था।

इन चैप्टर पर दें खास ध्यान

  • पॉलीनोमियल्स
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें