BSEB Class 12th Exam Pattern 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) से शैक्षिक सत्र 2025-26 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों के पास अब तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है। छात्र पूरी ताकत के साथ फाइनल रिवीजन करने में लगे हैं। ऐसे में परीक्षा से पहले पेपर का पैटर्न समझ लिया जाए, जो अंतिम समय में भी परीक्षा में नंबरों को बेहतर बनाया जा सकता है। परीक्षा पैटर्न बिहार बोर्ड बिहार बोर्ड द्वारा तय किया जाता है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा पैटर्न का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को परीक्षा की अवधि, नेगेटिव मार्किंग से जुड़े डर का समाधान, परीक्षा का तरीका और ऐसी अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी देना है।
