CGBSE Supplementary Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए नतीजे, इन स्टेप की मदद से करें चेक

CGBSE Supplementary Result 2025: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज 10वीं और 12वी कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र इन्हें अपने रोल नंबर की मदद से देख सकते हैं। इस परीक्षा में 33% अंक पाने वाले छात्र सफल घोषित किए जाएंगे।

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लिमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं।

CGBSE Supplementary Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की सप्लिमेंटरी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों की समस्या का निदान कर दिया है। बोर्ड ने सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें, सीजीबीएसई की 10वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 76.53% छात्र पास हुए थे। ये परीक्षा पास करने वाली लड़कियों की संख्या 80.70% थी, जबकि 71.39% लड़के इस परीक्षा में सफल रहे थे। 12वीं कक्षा की मुख्या परीक्षा में कुल 81.87% छात्र सफल रहे थे। इसमें 84.67% लड़कियों ने ये परीक्षा पास की थी, वहीं, 78.07% लड़के इसमें उत्तीर्ण हुए थे।

8 से 22 जुलाई के बीच हुई थी परीक्षा

सीजीबीएसई ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई के बीच आयोजित की थी। वहीं 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराई थी। सीजी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.15 तक आयोजित कराई गई थी।

पास होने के लिए जरूरी होंगे इतने अंक

सीजीबीएसई की सप्लिमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्रों को इसमें सफल घोषित होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। 33% से कम अंक मिलने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में सफल घोषित नहीं किया जाएगा।


इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सीजी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र यहां बताए जा रहे तरीके को अपना सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

अब वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा दसवीं/बारहवीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

रोल नंबर और कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

ICAI ने जारी किया सीए इंटर और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2025 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।