ICAI ने जारी किया सीए इंटर और फाइनल एग्जाम का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA Admit Card: आईसीएआई ने सितंबर सीजन के सीए एग्जाम के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र ICAI की वेबसाइट से पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर सीजन के CA एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के छात्र अब ICAI की वेबसाइट से पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम में शामिन नहीं होने दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम और सत्र, प्रश्नपत्रों की तिथियां और समय, रिपोर्टिंग समय, केंद्र का पता और जरूरी निर्देश लिखे होंगे। अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो तुरंत ICAI से संपर्क करें।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


ICAI सितंबर 2025 के एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट पर जाकर CA सेल्फ सर्विस पोर्टल में अपने SSP आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। फिर अपने कोर्स के अनुसार इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन एडमिट कार्ड लिंक चुनें और हॉल टिकट डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। लॉगिन करते समय हमेशा वही क्रेडेंशियल्स इस्तेमाल करें जो रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए थे।

क्या है एग्जाम का डेट

फाइनल का एग्जाम

ग्रुप I: 3, 6 और 8 सितंबर

ग्रुप II: 10, 12 और 14 सितंबर

इंटरमीडिएट का एग्जाम

ग्रुप I: 4, 7 और 9 सितंबर

ग्रुप II: 11, 13 और 15 सितंबर

फाउंडेशन का एग्जाम

16, 18, 20 और 22 सितंबर

इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में जाने के लिए हॉल टिकट की एक प्रिंटेड काफी और अपना आईडी कार्ड साथ ले जाएं। यदि केंद्र पासपोर्ट साइज फोटो मांगे, तो वह भी ले जाएं। मोबाइल, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घर पर छोड़ दें या केंद्र के नियमों के अनुसार रखें। एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों के मुताबिक स्टेशनरी और रिपोर्टिंग समय का पालन करें। उम्मीदवारों को किसी भी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

MSEC ने जारी किया TAIT का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स की मदद से करें चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2025 11:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।