CUET UG Result 2025 Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) - अंडरग्रेजुएट (UG) रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए गुड न्यूज है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर करने के बाद अब रिजल्ट डेट की भी जानकारी दे दी है। सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट कल यानी शुक्रवार, 4 जुलाई को जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए 13 लाख से अधिक छात्र परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाकर CUET UG रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। साथ ही यहीं से स्कोरकार्ड PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, अभी रिजल्ट जारी होने के समय की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यह फाइनल हो गया है कि लाखों छात्र कल अपना भविष्य देख पाएंगे। CUET UG 2025 परीक्षा 26 मई से 3 जून तक आयोजित किया गया था। अब चार जुलाई को CUET UG रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। साथ ही स्कोरकार्ड का PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। CUET UG का फाइनल आंसर की पहले जारी की जा चुकी है। सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन विंडो 20 जून, 2025 को बंद कर दी गई थी।
इसके बाद में फाइनल आंसर की जारी की गई। अब सीयूईटी यूजी एग्जाम रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, सब्जेक्ट कोड, क्वालिफाइंग स्टेटस, जेंडर और एप्लाइड प्रोग्राम जैसी जरूरी डिटेल्स होंगी स्कोरकार्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सबसे अहम दस्तावेज होता है।
CUET UG 2025 एग्जाम 13 मई से 4 जून के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी। इमें सुबह का सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था। अंडरग्रेजुएट में एडमिशन के लिए भारत भर में 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा स्कोर स्वीकार किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषणा पर अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।