Credit Cards

दिल्ली में एडमिशन लेने से पहले जानें, कौन सी यूनिवर्सिटी है फर्जी और कौन सी असली!

Delhi Fake University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली की 8 फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची जारी की है और छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर जाकर सूची की जांच जरूर करें। फर्जी यूनिवर्सिटियों से दूरी बनाकर ही भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Fake University: एडमिशन से पहले ugc.gov.in पर लिस्ट चेक करें.

हर साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है—अब आगे क्या? कॉलेज चुनना एक बड़ा फैसला होता है, क्योंकि यही भविष्य की दिशा तय करता है। मार्च-अप्रैल का समय इसी फैसले की तैयारी का होता है, जब देशभर की यूनिवर्सिटियों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। लेकिन दिल्ली जैसे शैक्षणिक हब में यूनिवर्सिटी चुनते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कई बार बड़े-बड़े दावों के साथ सामने आने वाले कुछ संस्थान असल में फर्जी निकलते हैं, जिनकी न तो डिग्री मान्य होती है और न ही भविष्य में कोई काम आती है।

ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट पर जाकर संबंधित यूनिवर्सिटी की मान्यता जरूर जांच लें। सही जानकारी से ही भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।

फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची में दिल्ली के 8 नाम


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर छात्रों को चेतावनी दी है कि वे फर्जी यूनिवर्सिटियों के चक्कर में न पड़ें। यूजीसी की ओर से जारी 20 फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची में से 8 संस्थान केवल दिल्ली में ही मौजूद हैं। ये यूनिवर्सिटियां अवैध रूप से चल रही हैं और हर साल न जाने कितने छात्र इनसे जुड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। ऐसे संस्थानों में एडमिशन लेने पर न तो डिग्री मान्य होती है और न ही करियर में कोई उपयोग।

कौन-कौन सी यूनिवर्सिटियां हैं सूची में

दिल्ली की जिन फर्जी यूनिवर्सिटियों को यूजीसी ने चिन्हित किया है, उनमें शामिल हैं –

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज
  2. कामर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  3. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
  4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  6. भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
  7. स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय

कैसे करें फर्जी यूनिवर्सिटियों की पहचान

यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर इन संस्थानों की पूरी सूची उपलब्ध है। वेबसाइट के होमपेज पर ही "Fake Universities" का सेक्शन मौजूद है, जहां क्लिक करके आप पीडीएफ फॉर्मेट में पूरी जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले वहां का नाम इस लिस्ट में तो नहीं है, ये अच्छी तरह से जांच लें।

कॉल करके करें पुष्टि

UGC की चेतावनी के बावजूद अगर किसी छात्र को कोई संदेह है, तो वो संबंधित यूनिवर्सिटी के गूगल पर दिए गए नंबरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। हालांकि ये भी देखा गया है कि इन फर्जी यूनिवर्सिटियों के अधिकतर नंबर या तो बंद हैं या फिर कॉल रिसीव नहीं की जाती। इससे भी इनकी असलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भविष्य की सुरक्षा आपके हाथ में

दाखिले की जल्दी में कभी भी किसी अनजानी या बिना मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी को चुनना भारी पड़ सकता है। आपकी मेहनत, समय और पैसे तीनों बर्बाद हो सकते हैं। इसलिए सही और मान्यता प्राप्त संस्थान का चुनाव करें और UGC की सलाह का पालन करते हुए सुरक्षित करियर की ओर कदम बढ़ाएं।

UK Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।