DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, admission.uod.ac.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक

DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के लिए आवेदन किया है, वे admission.uod.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकेंगे। सेकंड लिस्ट सोमवार शाम 5 बजे जारी होगी। इसके बाद दूसरे फेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीयूईटी आधारित कटऑफ भी जारी करेगा

Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज यानी सोमवार (28 जुलाई) को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के लिए आवेदन किया है, वे admission.uod.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकेंगे। सेकंड लिस्ट सोमवार शाम 5 बजे जारी होगी। इसके बाद दूसरे फेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीयूईटी आधारित कटऑफ भी जारी करेगा। इससे यह पता चलेगा कि किस न्यूनतम स्कोर पर किस कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी उनको 1 अगस्त तक आवेशन शुल्क जमा करके एडमिशन कराना होगा। दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना होगा।


इसके बाद संबंधित कॉलेज 31 जुलाई तक जमा किए गए आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए छात्रों को 1 अगस्त शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसा न करने पर आपकी आवंटित सीट रद्द हो सकती है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 70 फीसदी से ज्यादा अंडरग्रेजुएट छात्रों ने FYUP (Four-Year Undergraduate Programme) के तहत चौथे वर्ष में पढ़ाई जारी रखने का विकल्प चुना है। इससे बाहर निकलने की सुविधा 1 अगस्त तक खुली रहेगी। इससे छात्रों को अपनी इच्छानुसार तीन साल में अंडरग्रेजुएट करने का विकल्प मिलेगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहले चरण में 80,000 से अधिक अभ्यर्थियों को अंडरग्रेजुएट कोर्स में सीट आवंटित की गई है। 'कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-अंडरग्रेजुएट' (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने अपनी आवंटित सीट स्वीकार कर ली है।

इस साल यूनिवर्सिटी ने 69 कॉलेज और 79 अंडरग्रेजुएट कोर्स में 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित की हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "पिछले वर्षों के पैटर्न और आवश्यकता के आधार पर 93,000 से अधिक सीट का आवंटन किया गया है, क्योंकि कई छात्र एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपनी सीट बदलते रहते हैं।"

ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने बढ़ाई नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में आवेदन की तारीख, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

यूनिवर्सिटी ने 1 अगस्त को नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने तक चौथे वर्ष से बाहर निकलने का विकल्प खुला रखा है। कुलपति योगेश सिंह ने पीटीआई से कहा, "अब तक 72,000 से अधिक छात्रों में से 20,221 छात्रों ने बाहर निकलने का विकल्प चुना है यानी 50,000 से अधिक छात्र पढ़ाई जारी रख रहे हैं। यह बेहद उत्साहजनक है और दर्शाता है कि छात्र चौथे वर्ष में पढ़ाई करने के महत्व को समझते हैं।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 28, 2025 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।