उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत छात्रों को यूनाइटेड किंगडम जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा। खास बात ये है कि इस दौरान आने वाले कुल खर्च का आधा हिस्स राज्य सरकार उठाएगी। राज्य के छात्रों को यह सुनहरा मौका चेवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत दिया जा रहा है।