ICAI CA September 2025: सीए एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में होने वाली CA एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये एप्लिकेशन सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फाइनल एग्जाम के लिए निकाला गया है। इच्छुक छात्र ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट 18 जुलाई रखी गई है। छात्रों को सलाह दी गई है कि लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म भर लें।
अगर आप 18 जूलाई तक अपना आवेदन नहीं कर पाते हैं तो 19 से 21 जुलाई के बीच 600 रुपए के लेट फीस के साथ अपना फॉर्म भर सकते हैं। 21 के बाद से आप इस फॉर्म के लिए अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे। ICAI ने साफ कहा है कि फॉर्म भरने की डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए सभी छात्र समय पर आवेदन कर लें। परीक्षा के एडमिट कार्ड और केंद्रों की जानकारी बाद में ICAI की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ये सत्र उन छात्रों के लिए खास मौका है, जो पिछली बार परीक्षा नहीं दे पाए थे या साल के अंत तक प्लेसमेंट और आर्टिकलशिप की तैयारी कर रहे हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। वहां यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जरूरी डाक्युमेंट, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। सभी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें। अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सितंबर 2025 परीक्षा के लिए तारीखें तय कर दी गई हैं। फाइनल कोर्स के ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 6 और 8 सितंबर को होंगी, जबकि ग्रुप II की परीक्षाएं 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट कोर्स के ग्रुप I की परीक्षाएं 4, 7 और 9 सितंबर को और ग्रुप II की 11, 13 और 15 सितंबर को होंगी। वहीं, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 16, 19, 20 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएंगी।